रेबेल विल्सन: जब बंदूक की नोक पर हुआ था अफ्रीका में इस एक्ट्रेस का अपहरण
रेबेल विल्सन: इस ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी एक ऐसी आपबीती के बारे में बात की है, जिसके बारे में कम ही लोगों को पता है|
एक इंटरव्यू में बात करते हुए मशहूर अभिनेत्री रेबेल ने कहा- अफ्रीका में एक बार मेरा अपहरण हो गया था, और उस समय हम मोजाम्बिक्यू नाम के एक ग्रामीण क्षेत्र में थे|
उन्होंने कहा कि हम एक ट्रक में बैठे हुए थे और इसके बाद मैंने देखा कि कई लोग दूसरे ट्रक में कई सारी बंदूकों के साथ आ गए, और फिर हमारी तरफ गन करते हुए कहा, कि तुम लोगों को अब इस ट्रक से उतरना पड़ेगा|
रेबेल ने सबको साथ रहने के लिए कहा
इसके बाद वो लोग हमे अपने साथ एक सुनसान घर में ले गए, हालांकि मैंने सब लोगों से पहले ही कह दिया था, कि हम सबको अपने हाथ एक दूसरे के साथ कनेक्ट कर लेना चाहिए|
रेबेल के मुताबिक, उनके दिमाग में यह चल रहा था कि ये लोग हममें से किसी एक लड़की को ले जाकर उसका यौन शोषण कर सकते हैं|
लेकिन रेबेल और उसकी टीम की किस्मत अच्छी थी, कि उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया और सुबह तक रेबेल और उनके साथियों को उन्ही के ट्रक वापिस पहुंचा दिया गया|
इसके बाद हम लोगों ने किसी तरह अफ्रीका का बॉर्डर पार किया और राहत की सांस ली| हालांकि रेबेल ने यह शक जाहिर किया था, कि हो सकता है, कि इन लोगों ने अपने ट्रक में गैर-कानूनी सामान रखा हो और वे हमें किडनैप करने के बहाने वे लोग इस सामान को दूसरे बॉर्डर पास कराना चाहते होंगे|