अर्थी बाबा के नाम से मशहूर यह प्रत्याशी सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
लोग उस समय दंग रह गए जब वो अर्थी पर बैठ कर अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरने पहुंचे|
जब ‘राम नाम सत्य है’ का नारा लगाते हुए भीड़ कलेक्टर कार्यालय पहुंची तो उस समय राजेश अर्थी पर बैठे हुए थे|
लोगों के अनुसार 11 बार चुनाव लड़ चुके राजेश यादव अर्थी पर बैठकर ही वोट मांगते हैं| हर बार की ही तरह इस बार भी वह वोट के लिए गांव-गांव घूम रहे हैं| उनका यह वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है|
जब उनसे इस अनोखे तरीके के बारे में पूछा जा रहा है| तो उनके अनुसार हर एक वोट देने वाला देवता की तरह है| इसलिए भगवान समझकर में गांवों में महिलाओं, दिव्यांगों और बुजुर्गों के थाली में पैर धोकर आशीर्वाद लेता हूं|
बता दें, कि अर्थी बाबा से मशहूर राजेश यादव देवरिया सदर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं| पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने MBA किया हुआ है|