अंकिता लोखंडे ने यह खास तस्वीरें शेयर कर ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
सोशल मीडिया पर अब भी अंकिता लोखंडे अपनी नई फोटोज को लेकर चर्चा में हैं| इन वायरल क्लिक्स में अंकिता ने लाल रंग का सूट पहना है| जिसमे वह काफी कूल नज़र आ रही हैं|
बहुत सारे फोटोज़ क्लिक करे हैं, सभी में अंकिता काफी खुश दिखाई दे रही हैं|

अंकिता के फैंस सिर्फ उनके फोटोज़ पर ही नहीं, बल्कि उनके कैप्शन पर भी ध्यान दे रहे हैं| क्योकि, फोटो के कैप्शन में उन्होंने एक गहराई वाला मैसेज भी शेयर किया है|
अंकिता ने लिखा है, आखिर में लोग तो आपको जज करेंगे ही, इससे बेहतर तो ये होगा कि आप केवल दूसरों को ही खुश करने के लिए ना जी कर खुद को ही इंप्रेस करने के लिए जिएं|
लोखंडे का ये ही पोस्ट अब जबरदस्त वायरल हो गया है| उनके फैन्स उनके इस कैप्शन पर उनका समर्थन और कमेंट भी कर रहे हैं|
अपने दोस्त के परिवार का साथ दिया
बता दें, कि अंकिता लोखंडे ने सुशांत केस में अहम् भूमिका निभाई है| अपने इस दोस्त को न्याय दिलवाने के लिए सुशांत के परिवार के साथ खड़ी रहीं| और इस मामले को लेकर उन्होंने कई लोगों को भी आईना दिखाया|