देवेंद्र फडणवीस की पत्नी और शिवसेना नेता विशाखा के बीच कैट फाइट
यह किस्सा देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के एक ट्वीट से शुरू हुआ| जिस का जबाब देते हुए शिवसेना नेता विशाखा राऊत शब्दों की मर्यादा तक भूल गयीं| राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी के साथ तू-तड़ाक पर उतर आईं।
अमृता फडणवीस के एक ट्वीट का रिप्लाई विशाखा राऊत ने ऐसे दिया “तू कौन है?? सांसद या विधायक??”
बता दें, अमृता फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने ट्वीट किया, “वाह प्रशासन, बार और शराब के ठेके खुले हैं। लेकिन महाराष्ट्र के धार्मिक स्थल डेंजर जोन में हैं।
इसी ट्वीट का जवाब देते हुए उन्होंने अमृता फडणवीस को चेतावनी तक दे डाली और कहा, “यह सब तुम हमारे सामने आकर कहो, तुम्हे कहीं मुँह छिपाने की जगह नहीं देंगे।”