मॉडल डिजायर गेटो अपने पैरों की तस्वीरों से ही हर महीने कमाती हैं 8 लाख रुपए
22 साल की अमेरिकी मॉडल डिजायर गेटो एक एक समय में प्रॉपर्टी के बिजनेस से एक सामान्य जीवन जी रही थीं| लेकिन उन्होंने साइड बिजनेस के तौर पर मॉडलिंग में हाथ आजमाना शुरू कर दिया|
मॉडलिंग के दौरान वे इस बात को लेकर हैरान रह गईं, कि कुछ लोग उनके पैरों के दीवाने हैं, और सिर्फ उनके पैरों की तस्वीरों के लिए हजारों-लाखों खर्च करने के लिए भी तैयार हैं|
वैसे तो डिजायर के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से अधिक फैंस हैं| लेकिन अपने ओन्लीफैंस अकाउंट के जरिए वे हर महीने लगभग 8 लाख बस अपने पैरों की तस्वीरें क्लिक करके बना लेती हैं|
गेटो के अनुसार, यह सिलसिला तब शुरू हुआ जब एक दिन एक शख्स ने मुझे मैसेज किया और मुझे अपने पैरों की 10 फोटो के लिए 300 डॉलर्स का ऑफर किया|
पहले तो मुझे ये समझ नहीं आया, लेकिन फिर एहसास हुआ कि लोगों का पैरों को लेकर भी एक अजीब तरह का आकर्षण है|
मॉडल के मुताबिक, कुछ लोगों को पैरों के तलवे देखने का शौक होता है| कुछ लोग मेरे पैरों को स्टाइलिश जुराबों में देखने की चाहत रखते हैं|
न्यूडिटी में कोई रूचि नहीं
खास बात ये है, कि इनमें से ज्यादातर लोगों को मेरे न्यूड क्लिक्स में किसी तरह की कोई भी दिलचस्पी नहीं है, और इन लोगों को असल मायनों में फुट फेटिश होता है|
बता दें, वे अपने पैरों की एक तस्वीर का लगभग 25 डॉलर्स चार्ज करती हैं| पैरों की तस्वीरों के अलावा वे अक्सर अपने पैरों की मसाज करते हुए वीडियो बनाती हैं| इसके अलावा वे हील्स को पहनने और निकालने का वीडियो भी बनाती हैं उनके इसी तरह के वीडियोस उनके फैंस बीच काफी पॉपुलर हैं|
मॉडल डिजायर गेटो का कहना है, कि उन्होंने कई बार इन लोगों से पूछा भी हैं, लेकिन वे कहते हैं कि उन्हें उनके पैरों की बनावट काफी पसंद हैं|
डिजायर के 42 साल के पार्टनर अक्सर उनकी तस्वीरें खींचते हैं| मॉडल ने कहा कि आजतक उन्हें भी पैरों को लेकर इतना क्रेज समझ नहीं आया है|