ऐमेजॉन फैब फोन्स फेस्ट सेल, iPhone 11, OnePlus जैसे हैंडसेट्स पर छूट
ऐमेजॉन फैब फोन्स फेस्ट सेल 22 दिसंबर से शुरु हो रही है, और ये सेल 25 दिसंबर तक जारी रहेगी|
इस फेस्टिवल सीजन सेल में ई-कॉमर्स शॉपिंग प्लेटफॉर्म द्वारा स्मार्टफोन्स और बाकी ऐक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी|
सेल के दौरान Apple, Samsung, OnePlus और Xiaomi जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट्स देखने को मिलेंगे|
नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स
ऐमेजॉन की इस सेल में नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स, एक्सचेंज डिस्काउंट्स और HDFC बैंक कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 1,500 रुपये तक की छूट मिलेगी|
स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में जानकारी 19 दिसंबर को ऐमेजॉन की साइट पर दी जाएगी. और ये सेल 22 दिसंबर को शुरू होगी, और क्रिसमस डे तक जारी रहेगी|
बता दें, ऐमेजॉन फैब फोन्स फेस्ट में पावर बैंक, हेडसेट्स, केसेस, कवर्स, केबल्स और चार्जर्स आदि ऐक्सेसरीज शामिल हैं|