अजब गजब प्यार: समुद्र पार कर गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा शख्स, लेकिन हो गई जेल
अजब गजब प्यार: अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए स्कॉटलैंड के एक शख्स ने समुद्र के पार कर लिया लेकिन, कोरोना कानूनों ने उसे जेल पहुंचा दिया|
जानकारी के मुताबिक, डेल मेक्लॉफलेन नाम के इस युवक ने इससे पहले कभी वॉटर स्कूटर नहीं चलाया था, लेकिन वो अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए इतना बेचैन हो गया, कि उसने जेट स्की के सहारे आइरिश समुद्र को पार कर लिया|
गैर-कानूनी तरीके से द्वीप पर आया
पकड़े जाने पर डेल ने स्वीकार किया, कि वो आइल ऑफ मैन द्वीप पर गैर-कानूनी तरीके से आया है, जिसके बाद उसे चार हफ्तों की सजा सुनाई गई है|
बता दें, यहां के कानूनों के अनुसार, सिर्फ स्पेशल परमिशन मिलने पर ही नॉन रेसीडेंट्स लोग यहां आ सकते हैं|
डेल पर यह भी आरोप है, कि उन्होंने जानबूझकर कानून को तोड़ने की कोशिश की है, और कोरोना के दौर में यहां रहने वाले लोगों के लिए खतरे को बढ़ाने का काम किया है|
डिप्रेशन से जूझ रहा था युवक
वहीं इस अजब गजब प्यार के मामले पर डेल के वकील का कहना था, कि वे डिप्रेशन से जूझ रहे थे, जिस वजह से वे अपनी गर्लफ्रेंड से मिलना चाहते थे|
खबर के मुताबिक, जेट स्की के सहारे इस शख्स ने 40 किलोमीटर की यात्रा की, और फिर अपनी गर्लफ्रेंड के घर पहुंचने के बाद दोनों नाइटक्लब गए थे| वहां जाकर भी डेल ने अपनी आइडेंटिटी को लेकर झूठ कहा था, लेकिन गंभीर पूछताछ के बाद उन्होंने स्वीकार किया था, कि वे गैर-कानूनी तरीके से यहां पहुंचे हैं, और इसके बाद डेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था|