अक्षय कुमार फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटिज की लिस्ट में शामिल
हर साल की तरह इस साल भी फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटिज की लिस्ट जारी कर दी है, कमाई के मामले में अक्षय कुमार फोर्ब्स 2020 एक्टर्स की लिस्ट में अक्षय छठवें नंबर पर हैं|
इस बार खास बात है कि लिस्ट में पहले स्थान पर किसी मेल एक्टर का नहीं बल्कि अमेरिका की रियलिटी टीवी सुपरस्टार काइली जेनर (Kylie Jenner) का नाम सबसे टॉप पर है|
एशिया के 100 डिजिटल स्टार की लिस्ट भी फोर्ब्स ने जारी की है, जिसमें उन स्टार्स के नाम शामिल हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों, गानों और सीरियल्स के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी लोगों के दिलों पर राज किया है|
फोर्ब्स 2020 की लिस्ट
Forbes की लिस्ट के मुताबिक, काइली जेनर ने इस साल 590 मिलियन डॉलर यानि 40 अरब रुपए की कमाई की है|
अमेरिका की रहने वाली 23 साल की काइली ने कमाई के मामले में बड़े से बड़े एक्टर को भी पछाड़ दिया है|
वहीं, खिलाडियों के खिलाडी अक्षय कुमार ने इस साल लगभग 362 करोड़ रुपये की कमाई की है, और ये भी उनकी सिर्फ एक ही फिल्म ‘लक्ष्मी’ की कमाई है, जो इस साल ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हुई थी| बता दें, दुनियाभर में कमाई के मामले में एक्टर्स की लिस्ट में अक्षय छठवें नंबर पर हैं|