अब अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की इस फिल्म का भी बदला गया टाइटल
फिल्म ‘लक्ष्मी’ के बाद अब बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म का नाम बदल दिया गया है|
बता दें, इस फिल्म में अक्षय कुमार कोई लीड एक्टर नहीं बल्कि इस फिल्म के सह-निर्माता हैं|
इस फिल्म का नाम दुर्गावती था, जिसका अब टाइटल चेंज कर दिया गया है| एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इसमें लीड रोल में हैं|
अक्षय ने खुद ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है| उन्होंने भूमि पेडनेकर की इस फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें फिल्म की हॉरर थीम की झलक नजर आ रही है|
अक्षय ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है- क्या आप तैयार हैं? दुर्गामती से मिलिए, 11 दिसंबर के दिन, अमेजॉन प्राइम वीडियो पर|
इसके अलावा भूमि पेडनेकर ने भी सोमवार को अपनी इस आगामी हॉरर-थ्रिलर ‘दुर्गामती द मिथ’ का एक पोस्टर जारी किया।
इस पोस्टर में अभिनेत्री पेडनेकर पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी नजर आ रही हैं।
पोस्टर में एक दीवार दिखाई गई है, जिसमें वे शीशे को घूर रही है। पेडनेकर ने पोस्ट को कैप्शन दिया है, “आ रही है, दुर्गामती।”