आदित्य नारायण अपनी पत्नी श्वेता की इस आदत के बारे में जाकर हो गए हैरान
सिंगर आदित्य नारायण ने शादी के बाद एक इंटरव्यू में पत्नी की आदतों को लेकर खुलकर बात की है।
आदित्य के मुताबिक, श्वेता काफी आलसी हैं, पर वह जो भी काम करती हैं, पूरे परफैक्शन के साथ करती हैं।
बहुत आलसी हैं श्वेता
आदित्य ने स्पॉटब्वॉय को दिए इंटरव्यू में कहा, “श्वेता काफी होशियार हैं। वह लाइफ में तरह-तरह के अनुभव लेने में यकीन रखती हैं, पर वह काफी आलसी भी है।
वह पूरा दिन बिना कुछ किए और बोर हुए निकाल देती है। लेकिन, वह अगर कोई काम करती भी है, तो एकदम परफैक्शन के साथ करती है।”
आगे आदित्य कहते हैं, कि मैं नहीं जानता कि वह करियर में आगे कुछ करना चाहती है या नहीं? एक-दूसरे के साथ हम लंबे वक्त से थे और 365 दिन और 24×7 एक-दूसरे के साथ नहीं रहना चाह रहे हैं।
केमिकल इंजीनियर थीं श्वेता
आदित्य बताते हैं, “श्वेता एक केमिकल इंजीनियर थीं, फिर एक्ट्रेस बनीं। अब वह फैशन डिजाइनर हैं।
मेरे सारे सूट्स और बाकी के कपड़े वही रेडी करती हैं| मैं जानता हूं, कि वह आगे ऑर्गैनिक फार्मिंग के बारे में सोच रही हैं| दरअसल, यह एक ऐसी चीज है, जो मैं भी सीखना और करना पसंद करूंगा।”
गौरतलब है, कि आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल ने 1 दिसंबर को शादी जबकि, 2 दिसंबर को दोनों का रिसेप्शन हुआ, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल रहे।