एक्टर मुकेश खन्ना ने अजय देवगन और शाहरुख खान पर कसा तंज, कही ये बड़ी बात
टीवी और बॉलीवुड एक्टर मुकेश खन्ना कई मुद्दों पर अपनी बात खुलकर सामने रखते हैं|
इस बार मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और शाहरुख खान पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है|
इससे पहले उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, और टैग लाइन ‘ऊंचे लोगों की नीची पसंद’ लिखा|
मुकेश खन्ना ने ट्वीट किया
मुकेश खन्ना ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘बोलो ज़ुबान केसरी , ऊँचे लोगों की पसंद, मैं यूँ ही नहीं बन जाता, I AM MAN OF ALL SEASONS’ क्या है ये सब?
मासूम लोगों को भ्रमित करने का ख़तरनाक रास्ता, और हानिकारक वस्तुओं का नाटकीय ढंग से दुष्प्रचार! कोई नहीं रोकता इसे. ना खाने वाला, ना प्रचारक, ना ही कोई सरकार, किसके बाप का क्या जाता है|
मुझे नहीं मालूम. लेकिन इसका जवाब हर उस स्टार को देना होगा, जो खुलेआम इन हानिकारक प्रॉडक्ट्स की महिमा का प्रचार करते हैं|